September 3 2022
द शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, नॉर्थ कैंपस में 3 सितम्बर 2022 को कक्षा पाँचवीं से सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अन्तर्सदनीय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों का चयन योग्यता के परीक्षण के आधार पर सदन प्रमुखों के द्वारा किया गया।
कविता पाठ प्रतियोगिता में शिष्यन द्वारा प्रस्तुत की गईं लयबद्ध एवं भावपूर्ण कविताओं ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। गंगा तथा चिड़िया और चुरुंगुन जैसी प्रस्तुतियों ने मनोरंजन के साथ-साथ श्रोताओं को कुछ सीख भी दी। प्रतियोगिता के बाद कुछ अन्य उत्साही शिष्यन ने भी स्वेच्छापूर्वक अपनी प्रस्तुति दी।
अंत में प्राचार्या महोदया ने विजेताओं के नामों की घोषणा भी की तथा शिष्यन को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कविता पाठ प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं –
द शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, नॉर्थ कैंपस में 3 सितम्बर 2022 को कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अन्तर्सदनीय हिंदी कहानी कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सदन प्रमुखों ने योग्यता एवं स्वर के परीक्षण के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया ।
कहानी कथन प्रतियोगिता में शिष्यन ने उचित उतार-चढ़ाव के साथ अर्थपूर्ण कहानियाँ प्रस्तुत कीं। जहाँ एक ओर ‘बाज की उड़ान’ जैसी कहानी ने सभी को अपनी क्षमताओं को पहचानने की सीख दी, वहीं ‘उन्नीस रुपए का चमत्कार’ नामक कहानी ने कभी निराश न होने की प्रेरणा भी दी।
अंत में प्राचार्या महोदया के द्वारा विजेताओं के नामों की घोषणा की गई तथा कहानियों का जीवन में महत्व प्रतिपादित किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है –