मै यहाँ कुशल मंगल हूँ और ईश्वर से आशा करती हूँ की तुम्हारे घर भी सब कुशल मंगल होगा | मेरी अभी छुट्टियाँ चल रही है | पर इस बार मैं तुम्हारे घर नहीं आ पाऊँगी क्योंकि मुझे कुछ ज़रूरी काम से विदेश जाना है |
तुमने इतने दिनों से पत्र नहीं लिखा तो मैंने सोचा मै ही पूछ लूं | आजकल तो तुम्हारे पास इतना भी समय नहीं की तुम अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखो | जब पिछली बार तुम मेरे घर आये थे तुमने दादा-दादी जी की साथ बैठकर पांच मिनिट भी बात नहीं की थी | दिन-पर-दिन नयी पीढ़ी में एक परिवर्तन देख रही हूँ | बच्चे बड़ों के साए को अपनी स्वतंत्रता में एक बाधा समझने लगे हैं | जबकि बड़ों का साया किसी आशीर्वाद से कम नहीं | वह हमें ग़लत रास्ता चुनने से रोकता है और हमें अपने लक्ष्य तक पहुँचने का रास्ता निर्धारित करने में मदद करता है|
बड़ों का साया हमें आत्मविश्वासी बनाता है | वह हमें एक सहारा ही नहीं देता बल्कि एक सुरक्षा भी देता है | हम अपने बड़ों के साथ हमारे मन में चल रही बातें बता सकते हैं | अपनी परेशानियां बताकर हल्का लगता है | नहीं तो हम अन्दर ही अन्दर घुट-घुटकर जियेंगे |
अगली बार जब तुम मेरे घर आओगे तो आशा करती हूँ की तुम बड़ों के साथ बैठकर उनसे हंसी-मज़ाक करोगे और मेरी बात को ध्यान से सुनकर समझकर उसपर अमल करोगे | अगर तुम्हे तुम्हारे कोई भी मित्र ग़लत रास्ते पर चलते हुए दिखें तो तुम उन्हें भी यह बात ज़रूर समझाना | इससे तुम्हारा भी भला होगा और उस मित्र का भी |